Awesome Smartphone Tips & Tricks || Block Outgoing || Check Radiation || Notification Irritation

Awesome Smartphone Tips & Tricks:-

दोस्तों आज हम मोबाईल में कुछ महत्तवपूर्ण ट्रिक्स देखेंगे जिनकी आपको दैनिक दिनचर्या में बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। तो चलिये दोस्तों सीखते हैं मोबाईल की कुछ महत्तवपूर्ण ट्रिक्स:-

tips and tricks,tips,tips & tricks,tricks,trucos,tips & tricks in hindi,best tips and tricks,hindi tips and tricks,mobile tips,mobile tricks,tricks,android tricks,android tips and tricks,tips,phone tricks,android tips,mobile,mobile tips & tricks,smartphone,smartphone tricks,smartphone tips and tricks,phone tricks,android tips and tricks 2018


1. दोस्तों हम जानते हैं कि हम अपने मोबाईल को कभी कभार किसी के मांगने पर उसे दे देते हैं, ऐसे में हमको ये नहीं पता होता है, वो व्यक्ति उस फोन से क्या कर रहा है, तो ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि हम किसी व्यक्ति को अगर अपना Phone दें तो वो उस फोन से किसी को भी Call नहीं कर सके। इसके लिये आपको अपने मोबाईल में ये नियम फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आप अपने फोन की डाईलर स्क्रीन (जहां से किसी को Call करते हैं) को खोल लें। और इसमें आपको *#31# Dial उस Sim से करना है, जिसमें आप Outgoing की सुविधा को बंद करना चाहते हैं, जैसे ही आप ये प्रोसेस करेंगे, वैसे ही आपके Phone से Outgoing की सुविधा को Deactivate कर दिया जायेगा। इससे आपके फोन से किसी भी नंबर पर Call नहीं लगेगा।
  • दोस्तों अब जब आपको वापस से Outgoing सुविधा को चालू करना है, तो उसके लिये आपको वापस से Dial Screen पर जाकर #31# Dial कर देना है, तो वापस से अापकी Outgoing Call शुरू हो जायेगी।

2. अब बात करते हैं Radiation की, दोस्तों हमने कई बार सुना है, कि फोन के Radiation से हमारी हेल्थ पर काफी इफेक्ट पडता है। तो दोस्तों चलिये जानते हैं की आप अपने फोन का Radiation कैसे Check कर सकते हैं। इसके लिये आपको अपने मोबाईल से ये प्रोसेस करनी होंगी:-

  • सबसे पहले आप अपने फोन की डाईलर स्क्रीन (जहां से किसी को Call करते हैं) को खोल लें। और इसमें आपको *#07# Dial  करना है, जैसे ही आप ये Dial करेंगे वैसे ही अापके सामने Frequency नजर आ जायेगी। इसमें आपको देखना है कि अापके मोबाईल के SAR की Range 1.6 W/kg से ज्यादा नहीं होना चाहिये। अगर ये लिमिट 1.6 W/kg से कम है, तो चलेगा। परन्तु यदि 1.6 W/kg से ज्यादा है, तो चिन्ता हो सकती है, उस कं‍डीशन में आपको अपना मोबाईल दिखवाना चाहिये।
3. दोस्तों आज के समय में हम सभी Android Phone का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें हम कई सारी Applications को इंस्टॉल करते हैं। हम देखते हैं कि हमारे फोन पर कई Apps के कई सारे Notification आने लगते हैं। जिसके कारण हम Irritate होने लगते हैं। तो दोस्तों यदि आप इन Notification को बंद करना चाहते हैं, तो आपको अपने Phone की Settings में जाकर उसमें एक Notification का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप किसी भी Apps का Notification बंद कर सकते हैं।


तो दोस्तों आशा करता हूॅ, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों/ रिश्तेदाराें से Share कीजिये। और आपको इसके संबंध में और कुछ जानना है, तो आप मुझे नीचे दिये गये Comment Box में लिखकर पूछ सकते हैं। और साईड में दिये गये बॉक्स में Email ID डालकर हमारी इस वेबसाईट को Subscribe करें और Bell Icon दबाकर इसी तरीके के नये जानकारी सबसे पहले प्राप्त करें। और साईड में दिये गये Follow Button को दबाकर हमें follow करें। दोस्तों अब Latest जानकारी अपने मोबाईल फोन में पढने के लिये अाप हमारी मोबाईल Apps का भी उपयोग कर सकते हैं।

Post a Comment

1 Comments