WhatsApp Introduced New Feature Finger Print Lock
दोस्तों WhatsApp ने गुरूवार को अपना नया फीचर Finger Print Lock को Android Phone के लिये Release कर दिया है। जैसा कि इस फीचर के नाम से ही पता चलता हैै कि आपकी WhatsApp ऐप्लीकेशन अब Finger Print Sensor से Lock/ Unlock होगी। इससे पहले ये फीचर iPhone ग्राहकों को पहले ही दिया जा चुका था। WhatsApp अभी iPhone ग्राहकों के लिये Face ID Lock/ Unlock का फीचर दे रहा है।
इस नवीनतम फीचर का उपयोग करने के लिये आपकाेे अपने Android फाेन से Play Store पर जाकर अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा। अपडेट करने केे पश्चात आपको निम्नानुसार प्रक्रिया करनी है:-
इस नवीनतम फीचर का उपयोग करने के लिये आपकाेे अपने Android फाेन से Play Store पर जाकर अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा। अपडेट करने केे पश्चात आपको निम्नानुसार प्रक्रिया करनी है:-
Step 1: अपने WhatsApp को खोलें, इसकी Settings में जायें।
Step 2: अब Account में जायें, यहाॅँँ आपको Privacy में जाना है।
Step 3: अब नीचे आईये यहाॅँँ आप access FingerPrint Lock देखेंगे।
Step 4: यहाॅँँ आप Toggle बटन की सहायता से FingerPrint Lock को Enable कर देंगे।
Step 5: इसके बाद आपको अपनी Finger Print को Verify करना है।
Step 6: Choose ‘automatically lock’ option between ‘immediately, after 1 minute and after 30 minutes’.
Step 7: Toggle on the button next to choose notification preview.
दोस्तों यहां जानने वाली बात ये है, कि अगर आपने अपने व्हाट्सएप को FingerPrint Sensor के साथ बंद कर दिया है, तो भी आप वीडियो और ऑडियो कॉल का जवाब दे सकते हैं। एवं FingerPrint Lock के बावजूद, आप हमेशा की तरह WhatsApp Web का उपयोग कर सकते हैं।
0 Comments