स्वागत है दोस्तों आपका एक बार फिर से goluwar वेबसाईट पर। दोस्तों मेरा नाम है अंकुर और आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि किसी भी कम्प्यूटर का पासवर्ड कैसे बदलेंगे। दोस्तों वैसे तो आप लोगों को कम्प्यूटर का पासवर्ड बदलना आता ही होगा। जिसमें आप कन्ट्रोल पैनल में जाकर यूजर अकाउंट से पासवर्ड बदल सकते हैं। परन्तु दोस्तों आपकों अगर कम्प्यूटर का पुराना पासवर्ड नहीं पता हो तो आप कन्ट्रोल पैनल से पासवर्ड नहीं बदल पायेंगे।
तो दोस्तों ये ट्रिक है बिना पुराना पासवर्ड जाने आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड बदलना। तो दोस्तों इस ट्रिक को जानने से पहले ध्यान दें, कि ये ट्रिक किसी गलत काम के लिये उपयोग नहीं करना है। ये केवल अापकी सहूलियत के लिये है। अगर अाप इसका गलत इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
How to Change Computer Password without knowing old password
तो चलिये दोस्तों शुरू करते हैं। तो दोस्तों किसी भी कम्प्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड बदलने के लिये सबसे पहले हम उस कम्प्यूटर के Command Prompt को Administrator के साथ Run करना होगा। जब अाप इसे Run करेंगे, तब आपके सामने Command Prompt खुल जायेगा।
Command Prompt खुलने के बाद दोस्तों हमें इसमें एक कमान्ड टाईप करना है "net user" बिना कोट्स के। तो जैसे ही आप ये कमान्ड टाईप करके Enter मारेंगे, तो आपके सामने Computer में जितने भी यूजर होंगे, वो Show हो जायेंगे।
अब दोस्तों आपको जिस भी यूजर का पासवर्ड बदलना है। उसके लिये आपको नीचे दी गई कमान्ड टाईप कर Enter मारना है:-
net user "user name" "password"
तो दोस्तों उपर दी गई कमान्ड आपको इसी तरीके से लिखना है, इन्वटेड कोट्स हटा दीजीयेगा। मतलब आपको पहले net user लिखना है फिर Space देना है फिर उस यूजर को टाईप करना है जिसका पासवर्ड Change करना है, उसके बाद Space देकर नया पासवर्ड लिखना है, जो आप बनाना चाहते है। बस इतना करने के बाद आपको Keyboard से Enter Press करना है। अब आपके Computer का पासवर्ड बदल गया है।
तो दोस्तों आशा करता हूॅ, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों/ रिश्तेदाराें से Share कीजिये। और आपको इसके संबंध में और कुछ जानना है, तो आप मुझे नीचे दिये गये Comment Box में लिखकर पूछ सकते हैं।
0 Comments