Different Types of Room heater || कौन सा Room Heater लेंना चाहिये 🔥🔥

Which Room Heater Should Purchase

दोस्तों स्वागत है फिर से आपका एक बार आपकी अपनी इस वेबसाईट पर जिसका नाम है Goluwar। दोस्तों सर्दी का समय आ गया है और इस बार की सर्दी बहुत ही खतरनाक पड रही है , मतलब इस वर्ष की सर्दी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड दिये हैं। हम लोंगो को सर्दी में कहीं निकलने का मन ही नहीं होता है। यहाँ तक की घर में भी इतनी सर्दी हो जाती है, कि घर के भी अंदर रहना मुश्किल हो गया है। और जब इतनी सर्दी पडने लगती है। तो हम लोग अपने घरों में आग जलाकर अपने शरीर को गर्म करते हैं। परन्तु इस आग के कारण घरों में धुंआ भी हो जाता है और हमारी आँखों में भी जाता है और घर की दीवारों पर भी जम जाता है, जिससे दीवालें खराब हो जाती हैं। इन सबसे बचने के लिये हम Room Heater का उपयोग करते हैं। किन्तु आप लोग ये Decide नहीं कर पाते हैं, कि कौन सा Room Heater हमें खरीदना चाहिये। तो दोस्तों आपकी इस परेशानी को हम आसान करते हुये बतायेंगे कि आपको कौन सा Room Heater लेना चाहिये।
Heater,Room Heater,glass rod, glass rod heater, fan heater, different types of room heater,room heater,best room heater,winter room heater,heater,best room heater in india,bajaj room heater,cheap room heater,budget room heater,room heaters review,best room heaters review,usha room heater,room heater with fan

कौन सा Room Heater लेना चाहिये:-

1. मिट्टी की रौड वाला हीटर:-
दोस्तों पहला है मिट्टी की रौड वाला हीटर, इस हीटर में मिट्टी की रौड लगी होती हैं जिस पर स्प्रिंग होती है। जाे गर्म होकर आपको Heat देती है। ये हीटर आपको Heating तो बहुत देता है, क्योंकि ये 2000W का होता है और इससे आपका बिजली का बिल थोडा अधिक आ सकता है। अगर आप इस हीटर को खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिंक से खरीद सकते हैं।

Heat,Heating,heater,room heater,OFR Heater
2. गिलास की रौड वाला हीटर:-
दोस्तों दूसरा है गिलास की रौड वाला हीटर, इस हीटर में गिलास की रौड लगी होती हैं जिसके अंदर स्प्रिंग होती है। जाे गर्म होकर आपको Heat देती है। ये हीटर आपको Heating थोडी सी कम देता है, क्योंकि ये 800W का होता है और इससे आपके बिजली के बिल पर ज्यादा लोड भी नहीं आयेगा। अगर आप इस हीटर को खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिंक से खरीद सकते हैं। 

Heat,Heating,heater,room heater,OFR Heater
3. Fan Heater:-
दोस्तों अगला है Fan Heater । दोस्तों ये हीटर गर्म होकर गर्म हवा को फैंकता है, जिससे आपका कमरा बहुत जल्दी गर्म हो जाता है। ये हीटर बडे और छोटो दोनों साईज में आते हैं। बडा हीटर लगभग 3,000W तक आ सकता है, जो किसी बडे हॉल को गर्म कर सकता है। और अगर आपको कोई छोटा कमरा गर्म करना हो तो आप छोटा साईज का Fan Heater ले सकते हैं। दोस्तों ये जो Fan Heater जो होते हैं, इनको थोडा ही उपयोग करना चाहिये। मेरा कहने का मतलब है जैसे ही आपका कमरा गर्म हो जाये, आप इसे बंद कर दें, क्योंकि इसका अत्यधिक उपयोग करने से हमारे कमरे की ऑक्सिजन कम हो जाती है। जिससे हो सकता है कि आपको सोते समय साँस लेने में कठिनाई आये। अगर आप इस हीटर को लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से खरीद सकते हैं।
छोटा-  https://amzn.to/2GUiBfK
Heat,Heating,heater,room heater,OFR Heater
तो दोस्तों आशा करता हूॅ, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों/ रिश्तेदाराें से Share कीजिये। और आपको इसके संबंध में और कुछ जानना है, तो आप मुझे नीचे दिये गये Comment Box में लिखकर पूछ सकते हैं। और साईड में दिये गये बॉक्स में Email ID डालकर हमारी इस वेबसाईट को Subscribe करें और Bell Icon दबाकर इसी तरीके के नये जानकारी सबसे पहले प्राप्त करें। और साईड में दिये गये Follow Button को दबाकर हमें follow करें। दोस्तों अब Latest जानकारी अपने मोबाईल फोन में पढने के लिये अाप हमारी मोबाईल Apps का भी उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों आप हमारी Instagram ID पर जाकर हमें Follow करें। हमारी Instagram ID है- ankur_mahor

Post a Comment

2 Comments

  1. The above information provided is best for the people who are going to buy a room heater. If you want to get a review of Top 10 best room heaters and radiators then you can visit this website.

    ReplyDelete
  2. You have provided an appreciable amount of information on the Best Room Heaters and Radiators in India. I hope everyone will get benefited from this blog post. Many people are looking for the room heater this season and we also have provided quality information on Best Room Heaters and Radiators in India (2019) . Just visit the blog and get all the details for the best room heater and radiators.

    ReplyDelete