Laptop को TV से कनेक्ट करना है बेहद आसान जानिये प्रोसेस:-
दोस्तों अगर आपके पास बड़ी स्क्रीन का टीवी है और वो HD क्वालिटी का भी है तो आप जरूर अपने लैपटॉप के विडियो या फोटोज टीवी में देखना चाहते होंगे। दोस्तोंव आजकल Smart TV की बिक्री जोरो पर है और यह बाजार में आसानी से उपलब्ध है इस टीवी को आप आसानी से अपने Laptop या PC से जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।
दोस्तों आप टीवी को लैपटॉप से दो तरीकों से जोड़ा जा सकता है वायर के जरिए और वायरलैस तरीके से। यहां हम आपको इन दोनो ही तरीकों की जानकारी दे रहे हैं।
Connect using Wire || वायर से कनेक्ट करें लैपटॉप और टीवी को:-
लैपटॉप से टीवी को कनेक्ट करने के लिए आप दो तरह की केबल से कनेक्ट कर सकते हैं आप HDMI या VGA केबल के जरिए लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। अधिकतर टीवी में HDMI Port बना होता है। वहीं सभी लैपटॉप में भी HDMI पोर्ट होता है। यह पोर्ट टीवी के पीछे होता है।
आप VGA Cable से भी लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं। VGA एक 3.5 मीटर लंबी केबल होती है। इसका उपयोग अधिकतर हेडफोन को लैपटॉप से जोडने के लिए होता है। अगर आपके लैपटॉप में HDMI पोर्ट नहीं है तभी इसका इस्तेमाल करें। VGA पोर्ट के ऊपर PC IN लिखा होता है। अगर आपके लैपटॉप में विडियो आउटपुट नहीं है तो आप लैपटॉप के USB Port में Adapter लगा सकते हैं जो लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करेगा।
Connection without wire || वायरलैस तरीके से कैसे कनेक्ट करें?:-
दोस्तों अगर आप वायर फैलाने का झंंझट नहीं चाहते हैं तो अपने लैपटॉप को टीवी से बिना वायर के भी कनेक्ट कर सकते हैं। आजकल कई लैपटॉप में बिल्ट इन वायरलैस सिस्टम आ रहे हैं जिन्हे WiDi (Intel Wireless Display) कहा जाता है जो नेटगियर के पुश2टीवी के साथ काम करते हैं।
दोस्तों आजकल कई वायरलैस सिस्टम बाजार में उपलब्ध हैं जो आपके लैपटॉप और टीवी के HDMI पोर्ट में लगते हैं। जितना ज्यादा आप पैसा खर्च करेंगे उतनी बेहतरीन क्वालिटी आपको मिलेगी। हालांकि सबसे अच्छा और आसान वायरलैस कनेक्शन पाने का तरीका गूगल क्रोमशॉट है जो ऑनलाइन 1200-1300 रुपए में मिल जाता है।
तो दोस्तों आशा करता हूॅ, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों/ रिश्तेदाराें से Share कीजिये। और आपको इसके संबंध में और कुछ जानना है, तो आप मुझे नीचे दिये गये Comment Box में लिखकर पूछ सकते हैं। और साईड में दिये गये बॉक्स में Email ID डालकर हमारी इस वेबसाईट को Subscribe करें और Bell Icon दबाकर इसी तरीके के नये जानकारी सबसे पहले प्राप्त करें। दोस्तों अब Latest जानकारी अपने मोबाईल फोन में पढने के लिये अाप हमारी मोबाईल Apps का भी उपयोग कर सकते हैं।
3 Comments
I am happy to find this post very useful for me, as it contains lot of information. I always prefer to read the quality content and this thing I found in you post. Thanks for sharing. Upcoming mobile phones
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteThis is our responsibility to give pure information, who is really need of that. we always try to give informative knowledge. thanks to visit our website.
Delete