Increase Phone Storage
फोन में रैम और स्टोरेज बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं। आपने देखा होगा कि कई बार जब फोटो क्लिक करने या फिर विडियो बनाने या कुछ डाउनलोड करने की बारी आती है तो फोन में स्टोरेज कम होने का अलर्ट मिलता है। स्टोरेज कम होने की वजह से आप न तो कुछ डाउनलोड ही कर पाते हो और न ही कोई फोटो क्लिक।
ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं:-
1- फोन की Storage Problem को दूर करने के लिए इसे कंप्यूटर से अटैच कर फाइल्स को डिलीट कर स्पेस बनाई जा सकती है, लेकिन कई बार आपको तुरंत ही स्टोरेज कम करने की ज़रूरत पड़ जाती है। और ज़रूरी नहीं कि हर वक्त आपके पास कंप्यूटर उपलब्ध हो। ऐसे में सबसे पहले तो यह देख लें कि आपके फोन में ऐसे कौन-से ऐप्स हैं जो सबसे ज़्यादा स्पेस ले रहे हैं।
2- अगर आपके पास ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो उसमें आप सेटिंग्स में जाकर Cache क्लियर कर लें। इससे फोन की स्टोरेज बढ़ जाएगी। जो काम के ऐप्स न हों, उन्हें आप डिलीट कर दें। ऐसा करके फोन की स्टोरेज बढ़ जाएगी।
3- अगर आप आईफोन यूज़र हैं, तो इसके लिए settings में जाकर General पर क्लिक करें और फिर उसके बाद Storage and iCloud Storage पर क्लिक करें। अब Main Storage में जाएं। यहां फोन का स्टोरेज और उसका डिविजन दिख जाएगा। यहां से आप देखकर उन फाइल्स को हटा सकते हैं जो काम की नहीं हैं।
4- कई बार हमारे फोन में बेहद पुराने मेसेज और बेकार फोटोज़ पड़ी होती हैं, जिन्हें हम डिलीट नहीं कर पाते। उन्हें अपने फोन से तुरंत हटा दें।
5- कई बार हम ईमेल से जुड़ी फाइल्स भी डाउनलोड कर लेते हैं जो फोन में ही सेव हो जाती हैं। ये भी फोन में काफी स्पेस लेती हैं। इसलिए इन्हें भी डिलीट कर दें।
6- अगर आपको लगता है कि आपने फोन से सब बेकार चीजें हटा दी हैं और उसके बावजूद भी स्टोरेज ज़्यादा नहीं बढ़ पाा है, तो बेहतर होगा कि आपने जो फोटोज़, विडियोज़ और अन्य काम की चीजें फोन में रखी हैं, उन्हें क्लाउड स्टोरेज में सेव कर लें। किसी भी डेटा को आर्काइव करने के लिए क्लाउड स्टोरेज बेहतर ऑप्शन है।
तो दोस्तों आशा करता हूॅ, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों/ रिश्तेदाराें से Share कीजिये। और आपको इसके संबंध में और कुछ जानना है, तो आप मुझे नीचे दिये गये Comment Box में लिखकर पूछ सकते हैं। और साईड में दिये गये बॉक्स में Email ID डालकर हमारी इस वेबसाईट को Subscribe करें और Bell Icon दबाकर इसी तरीके के नये जानकारी सबसे पहले प्राप्त करें। दोस्तों अब Latest जानकारी अपने मोबाईल फोन में पढने के लिये अाप हमारी मोबाईल Apps का भी उपयोग कर सकते हैं।
0 Comments