WhatsApp पर आया Private Reply फीचर, ग्रुप में दूसरे लोग नहीं पढ़ सकेंगे आपका मैसेज

दोस्तों WhatsApp स्टीकर फीचर के जारी होने के बाद अब व्हाट्सएप नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की मदद से आप ग्रुप में किसी को भी Personal Reply कर सकते हैं। आपके मैसेज को दूसरे लोग नहीं पढ़ सकेंगे।
whatsapp,whatsapp tricks,whatsapp stickers,whatsapp hacks,secret whatsapp tricks,whatsapp secret tricks,whatsapp hidden features,hack whatsapp,whatsapp video,whatsapp update,whatsapp secrets,whatsapp sticker,whatsapp tutorial,whatsapp settings,tutorial whatsapp,whatsapp new update,new whatsapp tricks,whatsapp status video,hidden whatsapp features,secret whatsapp features,whatsapp hacks and tricks,whatsapp message seen trick

WhatsApp का ये Feature अभी केवल WhatsApp Android Beta Tester पर उपलब्ध है। इस Feature को WhatsApp के Beta Version 2.18.355 पर स्पॉट किया गया है।

हालांकि WhatsApp के Update के साथ एक नया Bug भी सामने आया है। इस bug के कारण Group से मीडिया फाइल डिलिट करने पर WhatsApp Crash हो जा जाता है।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में WhatsApp ने गलती से Reply Private beta update Windows Phone के लिए जारी कर दिया था। जल्द ही व्हाट्सएप इस फीचर को रोल आउट कर सकता है।

इस Feature का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी Message को Hold करना होगा, जिसके बाद Reply Private का विकल्प आता है। रिप्लाई करने पर ये मैसेज यूजर को प्राइवेट जाएगा। इस फीचर को WABetaInfo द्वारा बताया गया है।

बता दें कि आपका भेजा रिप्लाई दूसरे यूजर को चैट के रूप में मिलेगा। लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा या आप इसके एपीके मिरर से डाउनलोड कर सकते हैं।  

तो दोस्तों आशा करता हूॅ, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों/ रिश्तेदाराें से Share कीजिये। और आपको इसके संबंध में और कुछ जानना है, तो आप मुझे नीचे दिये गये Comment Box में लिखकर पूछ सकते हैं। और साईड में दिये गये बॉक्स में Email ID डालकर हमारी इस वेबसाईट को Subscribe करें और Bell Icon दबाकर इसी तरीके के नये जानकारी सबसे पहले प्राप्त करें। दोस्तों अब Latest जानकारी अपने मोबाईल फोन में पढने के लिये अाप हमारी मोबाईल Apps का भी उपयोग कर सकते हैं।

Post a Comment

2 Comments