Huawei Y7 (2019) लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी

Huawei ने यूरोपीय मार्केट में Huawei Y7 (2019) स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फोन बहुत हद तक बीते साल दिसंबर में पेश किए गए Huawei Y7 Pro (2019) से मेल खाता है। लेकिन नए मॉडल का कैमरा मॉड्यूल थोड़ा कमज़ोर है। Huawei Y7 Pro (2019) में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है जबकि Huawei Y7 (2019) 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है। हुवावे वाई7 (2019) में 4,000 एमएएच बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6.26 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है।

huawei y7 price,huawei y7 price in india,huawei y7 prime 2019,huawei y7 battery,huawei y7 especificaciones,huawei y7 full specification

Huawei Y7 (2019) की कीमत

हुवावे वाई7 (2019) की कीमत 220 यूरो (करीब 17,200 रुपये) है। यह ऑरोरा ब्लू, कोरल रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि इस फोन की सेल अभी यूरोपीय मार्केट में ही होगी। फिलहाल, इस फोन को भारत में लाए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

Huawei Y7 (2019) स्पेसिफिकेशन और फीचर

डुअल-सिम (नैनो) हुवावे वाई7 (2019) एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच से लैस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। साथ में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

कैमरा फीचर की बात करें तो Huawei Y7 (2019) डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसके साथ एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

स्मार्टफोन 4,000 एमएएच बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.92x76.91x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.26 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन720x1520 पिक्सल
रैम3 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड Oreo
स्टोरेज32 जीबी
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता4000 एमएएच


तो दोस्तों आशा करता हूॅ, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों/ रिश्तेदाराें से Share कीजिये। और आपको इसके संबंध में और कुछ जानना है, तो आप मुझे नीचे दिये गये Comment Box में लिखकर पूछ सकते हैं। और साईड में दिये गये बॉक्स में Email ID डालकर हमारी इस वेबसाईट को Subscribe करें और Bell Icon दबाकर इसी तरीके के नये जानकारी सबसे पहले प्राप्त करें। और साईड में दिये गये Follow Button को दबाकर हमें follow करें। दोस्तों अब Latest जानकारी अपने मोबाईल फोन में पढने के लिये अाप हमारी मोबाईल Apps का भी उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों आप हमारी Instagram ID पर जाकर हमें Follow करें। हमारी Instagram ID है- ankur_mahor

      Post a Comment

      0 Comments